भाजपा नेता दीपक यादव ने जन विश्वास यात्रा में पहुंचने की अपील की
इस्लामनगर : कस्बे में सोमवार को भाजपा की जन विश्वास यात्रा कस्बे के बिल्सी- बिसौली तिराए स्थित पैट्रोल पम्प पर यात्रा के आगमन पर गुन्नौर विधायक के भाई भाजपा नेता दीपक यादव ने सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे के व्यापारीयों से दूकान-दूकान पहुंच कर जन विश्वास यात्रा में पहुंचने की अपील करते हुए जनसंपर्क किया। इस दौरान शरद बजाज, राजू कटिया, डाक्टर पुष्पेन्द्र सिंह, हेमेन्त गुप्ता, अवनीश सिंघल सहित भाजपाई मौजूद रहे।