*बिल्सी संभावित प्रत्याशी सलोनी शर्मा प्रधानमंत्री के आगमन पर शाहजहांपुर पहुंची
बिल्सी:
114 बिल्सी विधान सभा में बीजेपी से दावेदारी कर रहीं सलोनी शर्मा ने आज देश के यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के अवसर पर पचासों वाहनों की विशाल रैली के साथ शिलान्यास स्थल पर शामिल हुई। सलोनी दीदी के साथ हजारों कार्यकर्ता आज प्रदेश के बारह जिलों के मध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के साक्षी बने।
इस अवसर पर श्री उमेश चंद्र, श्री विपिन, लोकेश, शैलेश, दीपक, दिनेश, विकास, जितेंद्र, अंशुल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।