गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना मेरा परम कर्त्तव्य – अनुज वार्ष्णेय
बिल्सी। नगर के बाबा मिशन हॉस्पिटल के तत्वावधान में आज बुधवार को क्षेत्र के मुजरिया-सहसवान रोड पर स्थित गांव कौल्हाई के सब्जी बाजार में आज बुधवार को एक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन हॉस्पिटल के निदेशक एवं पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने फीता काट किया! शिविर में 242 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गई! शिविर में चिकित्सक डॉ एमएस लोधी, डॉ अनुराग चौधरी एवं डॉ महविश मोईन आदि ने मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया एवं साथ ही उन्हें डेंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए अपने सुझाव दिए! शिविर का उद्घाटन करते हुए डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि आपका स्वास्थ्य ही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति हैं! जब आप स्वस्थ रहोगे तभी आपका परिवार स्वस्थ रहेगा ! उन्होंने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना मेरा उद्देश्य हैं! ऐसे बीमार मरीज़ जो अपना इलाज नहीं करापाते उनके लिए बाबा मिशन हॉस्पिटल द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं! शिविर में डॉ अनुराग चौधरी,आशुतोष शर्मा,कुलदीप सिंह,अजय राठौर,सरला शाक्य,सुमित,रोहित एवं रवि आदि मौजूद रहें!