बिल्सी नगर की मुख्य समस्याओं से मुख्यमंत्री योगी जी को अवगत कराएंगे अनुज वार्ष्णेय
बिल्सी
:बिल्सी नगर में रोडवेज डिपो एवं बाईपास तथा उलैया फीडर से बिजली लाइन को जुड़वाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है , परंतु इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया और बिल्सी की जनता अधिकारियों को ज्ञापन तथा प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर मांग कर रही है , लेकिन इस ओर किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया लेकिन पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने तीनों समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया है और वह लखनऊ रवाना हो गए हैं । बता दें पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैं बिल्सी का मूल निवासी हूं मुझे ही अपने क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष करना होगा और वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हो गए , वह शीघ्र ही इन समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे ।