बिल्सी नगर में बीचोबीच बाजार में दिनदहाड़े लूट, दो बदमाश दबोचे,दो फरार
बिल्सी-
बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर 1 में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी अजीत जैन के यहां बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट कर ली। व्यापारी अजीत जैन के अनुसार दो बदमाश उनकी दुकान पर आए कनपटी पर तमंचा रखा और उनसे नकदी और अंगूठी चैन मांगने लगे।तभी पीछे से दो बदमाश और आ गए।उन्होंने व्यापारी के साथ उसके परिवार को भी बंधक बनाकर लूटपाट की।सूचना पर एस पी देहात सिद्धार्थ वर्मा और एस एस पी संकल्प शर्मा भी पहुँच गए हैं। बताया जाता है कि खैरी स्टैंड पर हाथ ताप रहे लोगो की मदद से पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह एवं कोतवाल धर्मेंद्र गुप्ता के मय फोर्स ने पीछा करके दो बदमाशों को पकड़ लिया।इससे नगर के व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया और व्यापारी गण थाना परिसर में इकट्ठे होने लगे।