मानव सेवा ही परम धर्म-अवधेश लड्डा माहेश्वरी
बिलसी
मकर संक्रांति के अवसर पर नगर के मोहल्ला नंबर एक स्थित जे पी ज्वेलर्स पर एक सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में नगर वासियों ने प्रसाद ग्रहण कर एवं प्रसाद बांट कर पुण्य कमाया। खिचड़ी भोज सुबह ग्यारह बजे से से प्रारंभ होकर रात्रि तक चलता रहा। इस अवसर पर अवधेश लड्डा ने कहा कि यह प्रोग्राम प्रतिवर्ष चलता रहेगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की भावनाएं भी जानी तथा सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। दोपहर से रात तक चले खिचड़ी कार्यक्रम में
अवधेश लड्डा,भुवनेश माहेश्वरी, रचना माहेश्वरी, दीप्ती माहेश्वरी जय प्रकाश माहेश्वरी,बंगाली बाबू ,इमरान,रामकुमार,सुभाष बाहेती,पिंकी काबरा,मुकुल मालपानी,चंद्रसेन माहेश्वरी, भुवनेश वार्ष्णेय,नीरज सर्राफ,सुवीन वकील,सुभाष बाबू नेताजी,राजीव वकील ,ऋषभ वार्ष्णेय,राकेश चेयरमैन अशोक लड्डा चंद्रसेन लड्डा अजीत सक्सेना सुधीर सोमानी हर्ष सोमानी राजू राजवीर सिंह कुलदीप गुप्ता सतीश माहेश्वरी आदि लोग उपस्थित रहे।