प्रशिक्षु शिक्षकों को दी नारी सुरक्षा की जानकारी
अलापुर
आज दिनांक 13 जनवरी 2021 को समय 12 बजे से 2 बजे के मध्य बी आर सी केन्द्र जगत पर थाना अलापुर के तत्वाधान में ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत 261 प्रशिक्षु शिक्षकों को एस आई आरती कौशिक द्वारा नारी सुरक्षा पर पुलिस विभाग के विभिन्न नंबरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । सखानू इंचार्ज एस आई चरन सिंह राना द्वारा महिला प्रशिक्षु शिक्षकों को बदायूँ से जगत तक आवागमन के दौरान मार्ग में दिक्कतों हेतु टैम्पू चालकों को कम स्पीड से चलने व उचित किराया लेने एवं सुरक्षा से पहुंचाने हेतु निर्देश दिये गये । कार्यक्रम का संचालन बी आर सी के समन्वयक ( कोऑर्डिनेटर) हरिनन्दन एवं पंकज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूप रेखा एस पी ओ अमित सक्सेना एवं सहयोग दीपक गुप्ता , सरनाम सिंह एवं अमित शर्मा आदि शिक्षकों द्वारा किया गया ।