बिल्सी-नगर के मुख्य बाजार से उनके आवास से रात में व्यापारी वैभव वार्ष्णेय,सेंकी की आई स्मार्ट बाइक चोर चुराकर ले गए, साथ ही वहाँ खड़ी विकास वार्ष्णेय,बब्बू की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का डिग्गी का लोक तोड़ा और डीज़ल चुरा ले गए।नगर में बाइक चोरी का सिलसीला थमने का नाम नही ले रहे है।पुलिस प्रशासन किसी का भी सुराग नही लगा पा रहा है।पिछले दिनों ही तहसील परिसर आवास से अमीन संग्रह एवम मोहल्ला नंबर चार से भी दो बाइके चोरी हो चुकी है।