तंबोला में सार्थक एवं रचित,डांस में अनन्या,लूडो में चिराग और आनंदी,स्नेक एंड लैडर रचित एवं देवांश यादव रहे विजयी
बिल्सी-आज नगर के श्री बालाजी अकैडमी में बच्चों ने नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न प्रकार के गेम खेले और डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने तंबोला,स्नेक एंड लैडर, लूडो आदि गेम खेले। तंबोला में सार्थक एवं रचित,डांस में अनन्या,लूडो में चिराग और आनंदी,स्नेक एंड लैडर रचित एवं देवांश यादव विजयी रहे।
सभी को आरती वार्ष्णेय ने पुरस्कृत किया।