नव वर्ष पर चढ़ाया बाबा का भव्य चोला,लगाये छप्पन भोग
बिलसी-
नगर के अटल चौक स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में सुबह पांच बजे से ही नव वर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। श्री हनुमान बाबा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सुबह बाबा का चोला चढ़ाया और भव्य श्रृंगार किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये।दोपहर दो बजे सवामणि का भोग लगाया गया। सायं काल भक्तों ने बाबा की आरती कर छप्पन भोग लगाकर पूजा अर्चना की।
इस मौके पर नवरत्न, मनीष बाबू,केके तपन, प्रफुल्ल वार्ष्णेय बबलू, सुरेश वार्ष्णेय,दिनेश ,मनोज वार्ष्णेय, यतींद्र माहेश्वरी, निशु, रजनीश शर्मा, कुश्मेश, अनुभव आदि लोगो का विशेष योगदान रहा।