बिल्सी रोडवेज के लिये मेरी जमीन निःशुल्क उपलब्ध-गोपाल दास स्वामी
बिल्सी- नगर में लंबे समय से रोडवेज डिपो की समस्या एक बड़ी समस्या का रूप लेती जा रही है। चुनाव आते ही नेता जी अपनी जादुई छड़ी से बिल्सी में रोडवेज बनवाने की बात तो करते है लेकिन रोडवेज मुद्दा बनकर ही रह जाता है और अगला चुनाव आ जाता है। ये प्रथा अरसे से चली आ रही है इसका अभी तक कोई भी नेता हल नही ढूंढ पाया है।रोडवेज की मांग तो बहुत पहले से ही चली आ रही है। लेकिन बिल्सी में रोडवेज डिपो के नाम पर आज तक सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिला है । जिसके चलते आज भी बिल्सी का विकास रुका हुआ है । यहां कई बार जगह के अभाव में भी रोडवेज डिपो नहीं बन पाया।
इस संबंध में बिल्सी नगर के समाजसेवी गोपाल दास स्वामी ने कहा कि अगर रोडवेज डिपो जगह के अभाव के कारण नहीं बन पा रहा है तो रोडवेज डिपो के लिए प्रशासन के लिये मेरी जगह निःशुल्क उपलब्ध है । मेरी जगह नैथुआ रोड पर और बन्नी ढकपुरा दोनो ही जगह पर मेरी भूमि है जिसे मैं निशुल्क रोडवेज डिपो बनवाने के लिए देने के लिये तैयार हूं ।