रक्तदान! जरूरतमंद को जीवनदान– एसडीएम संजय कुमार सिंह , आपका रक्तदान निश्चय ही किसी की जिंदगी बचाएगा- अनुज वार्ष्णेय
बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस पर
रक्तदान शिविर का आयोजन
बिल्सी: बाबा इन्टरनेशनल स्कूल मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय, बदायूँ के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभारम्भ बिल्सी उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, बिल्सी चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय, अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किया और कहा कि रक्तदान महादान है। एक रक्तदाता कम से कम तीन व्यक्तियों के जीवन को बचाता है। आज कोरोना महामारी के समय में हजारों-लाखों लोगो को रक्त की बहुत बड़ी आवश्यकता है। जोकि समाज के स्वस्थ और जागरूक लोगों के द्वारा ही पूरी की जा सकती है। उपस्थित सभी रक्तदाता उत्साहित और प्रसन्न थे कि वे इस महान कार्य का हिस्सा हैं।
रक्तदान शिविर प्रातः 10:30 बजे से प्रारम्भ हुआ जो सायं 4 बजे तक चला। जिसमे ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय, बदायूँ की टीम द्वारा रक्तदाताओं से रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में रक्तदान करने हेतु लोगों में काफी उत्साह दिखा। ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय, बदायूँ के फार्मासिस्ट शिवम् रस्तोगी के नेतृत्व में लैब तकनीशियन सहरोज खान, सुमित कुमार, विवेक, लैब अटेंडेंट सुगेर पाल सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार ने रक्तदाताओं से रक्त संग्रह किया। इस शिविर में लगभग 50 लोगो ने रक्तदान किया। इस दौरान सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सभी ने मास्क पहन रखा था। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया।
रक्तदाताओं में बिल्सी नगरपालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, विद्यालय प्रशासक विश्व प्रताप सिंह, डॉ. सुनयना पाठक, डॉ. अनुराग शर्मा, अनुभव, वार्ष्णेय, रोहित सक्सेना, विपुल चौहान, पवन वार्ष्णेय, दीपक माहेश्वरी, मोहम्मद इरफ़ान, मुनीश, अतुल भारद्वाज, धर्मेन्द्र कुमार, अमरजीत माहेश्वरी, पियूष कुमार, अनिल यादव, हरेन्द्र सिंह, हर्ष वार्ष्णेय, रजत शर्मा, प्रशांत जैन, हनी वार्ष्णेय, केशर शर्मा, लखन शर्मा, सुमित वर्मा, विष्णु वार्ष्णेय, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार चौहान, अतुल कुमार सक्सेना, विकास कुमार, मोहम्मद शरीफ, शिखा, देवांशु शर्मा, लव कुमार, लोकेश, अंकुर, नितिन, गनपत सिंह, रोहित, प्रशांत, मोहित, अनुराग वार्ष्णेय, देवेन्द्र, सुमित कुमार, पारस, अन्नू, पप्पू अली आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
विद्यालय डायरेक्टर एवं बिल्सी चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय ने सबसे पहले रक्तदान करते हुए रक्तदाताओं को उत्साहित किया और कहा कि रक्तदान करना अपने आप में ही मानवता के लिए वरदान है। ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान करने से लोग घबराते हैं, रक्तदान के प्रति लोगों की धारणा गलत है। इसी मिथ्या को दूर करने के मकसद से हमने अपने विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को रक्तदान करने हेतु जागरूक बनाया जाये।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया तथा रक्तदान करने के सही अर्थ को बताया रक्तदान के द्वारा भी समाज सेवा से जुड़ सकते हैं। रक्तदान मानवता के लिहाज से बहुत ही पुण्य का काम है। तथा इससे मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहता है।
प्रशासक वी. पी. सिंह ने रक्तदान कर रक्तदाताओं का मनोबल बढाकर रक्तदान करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदाता ही असली हीरो हैं। रक्तदाताओं द्वारा दिया गया रक्त कई लोगों की जान बचाता है।
इस अवसर पर अरुण कुमार वार्ष्णेय, कोमल वार्ष्णेय, रेणुका वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, प्रमोद तिवारी, मोहम्मद तौहीद, अभिषेक यादव आदि का सहयोग रहा।