बिल्सी पुलिस ने शांति भंग में किया आठ को गिरफ्तार
बिल्सी। एसएसपी संकल्प शर्मा एवं क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी ,बिल्सी के निर्देश पर चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व निरोधात्मक कार्यवाही अभियान के तहत आज थाना पुलिस ने 08 अभियुक्त को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त मेहंदी हसन पुत्र मुंशी निवासी ग्राम बेहटा गुसाई, बांके खाँ पुत्र अजीमुद्दीन निवासी ग्राम बेहटा गुसाई ,हनीफ खां पुत्र हबीबुल्ला निवासी ग्राम बेहटा गुसाई, नूर मोहम्मद पुत्र शहजुद्दी खां निवासी ग्राम बेहटा गुसाई ,फरीद साह पुत्र सरवर शाह निवासी ग्राम बेहटा गुसाई, आसिफ अली पुत्र कल्लू खान निवासी ग्राम बेहटा गुसाई ,नियाज मोहम्मद पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम बेहटा गुसाई, बलवीर पुत्र सत्यपाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम सुंदर नगर थाना बिल्सी को शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।