दातागंज क्षेत्र के ग्राम सिरसा में एक बोरिंग में केरोसिन ऑयल निकलने की सूचना पर प्रशासन में मचा हड़कंप
बिग ब्रेकिंग् दातागंज
एक्सकिलुसिव
दातागंज क्षेत्र के ग्राम सिरसा में एक बोरिंग में केरोसिन ऑयल निकलने की सूचना पर प्रशासन में मचा हड़कंप, मौके पर पहुच कर उपजिला अधिकारी ऑयल का लिया सैंपल।
आपको बता दे कि यह मामला सिरसा गांव का है इस गांव के एक किसान ने खेत मे सिचाई के लिए कराए गए बोरिंग में पानी के साथ डीजल अथबा मिट्टी का तेल भी आने लगा है उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुच कर सैंपल जांच को ले लिया है ।
*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*