*विश्व स्तनपान सप्ताह का एनएसएस ने किया शुभारम्भ*
राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। स्तनपान सप्ताह को मनाने के लिए ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि स्तनपान के लिए जनपद की माताओं को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने दोनों प्रतियोगिताओं के लिए संयोजक और सहसंयोजक नामित किया। पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन के लिए संयोजक के रूप में डॉ सरला चक्रवर्ती को नामित किया तथा सहसंयोजक के रूप में डॉक्टर मनीषा भूषण और डॉ वंदना मिश्रा नामित हुईं। स्लोगन प्रतियोगिता हेतु संयोजक डॉ शुचि गुप्ता को बनाया गया सहसंयोजक के रूप में डॉ आदर्श कांता एवं डॉ पारुल रस्तोगी के नाम की घोषणा की गई। गोष्टी में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वयसेविकाएँ अपने गांव और मोहल्लों में माताओं को स्तनपान करने के लिए प्रेरित करेंगी तथा स्तनपान कराने से जच्चा और बच्चा के दोनों के स्वास्थ्य लाभ से परिचित कराते हुए उसका प्रचार प्रसार करेंगी। गोष्ठी में जनपद की प्रमुख एवं सक्रिय स्वयंसेविकाओं के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि सक्सैना, डॉ पंकज कुमार सिंह,डॉ उपासना,डॉ जितेंद मिश्रा, डॉ सारिका शर्मा,डॉ पी के शर्मा,संघमित्रा, साक्षी, समीक्षा, सेजल,किरण,वैशाली,शालू,अंजलि,सबा,सीमा,सोनल,दीक्षा आदि उपस्थित रहे।