कोरोना से बचाव हेतु लोकप्रिय चैयरमेन बिल्सी अनुज वार्ष्णेय ने किये मास्क वितरण
बिल्सी-नगर पालिका परिषद बिल्सी के लोकप्रिय चैयरमेन अनुज वार्ष्णेय ने आज नगर पालिक गेट पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क वितरण किये, और सभी से अपील की कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए बाहर न निकलें, कोरोना वायरस का प्रकोप अब भी जारी है, आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें। सर्वविदित है चैयरमेन बिल्सी ने पूर्व में इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लौक डाउन में राशन सामिग्री भी गरीब, असहाय लोगों तक पहुचाई थी, पूरे शहर को स्वयं सैनिटाइज भी किया था। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, रोहित सक्सेना, विपुल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।