उपजिलाधिकारी बिल्सी ने आसपास क्षेत्र का कराया सेनेटाइजेशन
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी एक सर्राफा व्यवसायी के बाद बीती रात उसके परिवार के नौ सदस्यों समेत इसी मोहल्ले में स्थित एक नर्सिंगहोम में काम करने वाले दो कर्मचारी समेत 11 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने बाद स्वास्थ्य विभाग में खासा हड़कंप मच गया। एसडीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर ईओ राकेश कुमार सिंह ने पालिका की टीम के साथ सर्राफा व्यवसायी के घर पंहुचकर आस-पास क्षेत्र को सेनेटाइजेशन कराया। साथ ही लोगों से घरों में रहने को अपील की। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि पॉजिटिव मिलने वाले लोगों के घरों के पास बेरीगेटिंग कर सील कर दिया गया। उन्होंने बताया संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर शीघ्र सैंपल लिए जाएंगे।