बदायूं के विभिन्न थानों में शांति व्यवस्था भंग करने पर 17 लोग हुए गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. शराफत पुत्र भूरे नि0 सुकटिया थाना बिल्सी, 2. रामबिहारी पुत्र राधेश्याम शर्मा, 3. विनोद पुत्र ओमपाल नि0गण हैबतपुर थाना बिल्सी, 4. सनोज पुत्र महेश चन्द्र नि0 मोहल्ला नं0 6 कस्बा व थाना बिल्सी, 5. भुवनेश पुत्र विजयपाल शर्मा नि0 सुकटिया थाना बिल्सी जनपद बदायूं, थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों 1. अमन अली पुत्र सफदर अली नि0 बगरैन थाना वजीरगंज, 2. अनुज कुमार पुत्र प्रवीण कुमार, 3. राजीव पुत्र राम अवतार नि0गण ग्राम वनकोटा थाना वजीरगंज, 4. संजीव शर्मा पुत्र मेवाराम शर्मा, 5. सतीश शर्मा पुत्र सियाराम नि0 ग्राम मढी थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, थाना कादरचौक पुलिस द्वारा रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद पर यूपी-112 पर लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 व्यक्तियों 1. रामेश्वर पुत्र ज्वाला प्रसाद, 2. मैकू, 3. राघवेन्द्र पुत्रगण रामभरोस नि0गण ग्राम असरासी थाना कादरचौक जनपद बदायूं, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. इमरान पुत्र अब्दुल नवी नि0 मोहल्ला जालंधरी सराय थाना कोतवाली बदायूं, 2. जसीम उर्फ चीना पुत्र शकील अहमद नि0 नई सराय थाना कोतवाली बदायूं एवं थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. अमित पुत्र विजयपाल, 2. विनीत कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद नि0गण ग्राम दासपुर थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।